Press "Enter" to skip to content

ऑर्केस्ट्रा पर नाचने लगे पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह, वीडियो वायरल

सीवान में चाहे कोई भी फंक्शन हो और महफिल में पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पहुंचें तो रंग जम ही जाते हैं। और जब विधायक जी रंग जमाते हैं तो सोशल मीडिया पर झट से छा जाते हैं। मामला बीते दिनों सीवान में आयोजित नवरात्रि जागरण में ऑर्केस्ट्रा का है।

ऑर्केस्ट्रा पर नाचने लगे पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह, Video हो रहा वायरल

जहां जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कुर्ता उठाकर नाचते हुए ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक विधायक जी के नौटंकी डांस को देखकर लोटपोट हो गए। विधायक जी के डांस का वीडियो अब सुर्खिया बटोर रहा है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 दिन पूर्व सप्तमी के दिन का है। जीबी नगर तरवारा थाने के सकरा बाजार पर देवी पंडाल में पूजा समिति के द्वारा भोजपुरी कलाकार आलम राज का जगराता कार्यक्रम कराया जा रहा था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे।
पूर्व विधायक डांस के लिए कुर्सी से उठकर स्टेज पर आ गए। जिसके बाद जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने गजब स्टाइल में डांस किया। वीडियो में श्याम बहादुर सिंह कभी कुर्ता उठाकर नाच रहे हैं तो कभी डांसर का हाथ पकड़ रहे हैं और स्टेज पर बैठ भी रहे हैं।
जदयू के पूर्व विधायक श्याम  बहादुर सिंह इससे पहले भी वि’वादों में घिर चुके हैं। बिहार में शरा’बबंदी पर उन्होंने कहा था कि जदयू के नेताओं को एक साथ बैठकर दा’रू पार्टी करनी चाहिए। पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह अपने बयानों और करतबों के दम पर अक्सर सुर्खियों में आते रहे हैं।

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *