पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दं’डाधिकारी की अदालत से पिछले एक माह से जदयू नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की गिर’फ्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी है।
गिर’फ्तारी का यह वारंट ध’रना-प्रर्द’शन के चल रहे एक आपरा’धिक मामले में नीतीश कुमार के करीबी आरो’पी पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा उपस्थित नहीं होने पर विशेष कोर्ट ने जारी किया है।
इस वारंट के तामिला की रिपोर्ट भी पुलिस से मांगी है। यह आप’राधिक मामला वर्ष 2019 का है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र में धर’ना व प्रद्र’र्शन का मामला है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आपरा’धिक मामला दर्ज किया था। जिसमें नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं।
इसके अलावे कई लोगों पर मामला दर्ज है। विदित है कि पटना हाईकोर्ट के एक आदेश पर राज्य भर के एमपी-एमएलए कोर्ट में लंबित मामलों का स्पीडी ट्रायल करने का निर्देश दिया है। इसी आदेश के आलोक में पटना के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी लंबित सभी मामलों में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई कर रही है।
Be First to Comment