Press "Enter" to skip to content

शरा’बी तो कहते ही थे, अब गुं’डे भी कहेंगे लोग: बिहार में शरा’बबंदी तोड़ने वालों का डोजियर खोल रही पुलिस

बिहार में शरा’ब पीने वाले श’राबी तो कहलाते ही थे अब वे गुंडे भी कहे जाएंगे। श’राबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर और सख्ती बरती जाएगी, सभी जिलों को पत्र लिखा है जिसमें बताया है कि मद्यनिषेध का उल्लंघन करने वालों के खि’लाफ ज्यादातर जिलों में कार्रवाई हो रही है जबकि कुछ जिले कार्रवाई में पिछड़ रहे।

पुलिस डाल डाल शराब कारोबारी पात पात, पुलिस ने पटना में विदेशी शराब की खेप bihar  police recovered a consignment of foreign liquor in patna

इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन 

जुलाई महीने में शरा’बबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों के खि’लाफ हुई कार्रवाई की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पता चला कि गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने, डोजियर खोलने और अन्य निरोधात्मक कार्रवाई में भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, अरवल, पटना, कटिहार, नवगछिया, बांका, मुंगेर, गोपालगंज, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा आदि जिलों में कार्रवाई हुई है।

भागलपुर और आस-पास के कई जिलों में मद्यनिषेध का उल्लंघन करने वालों के खि’लाफ सीसीए का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इस महीने में कैमूर, सुपौल, किशनगंज, खगड़िया, शेखपुरा, रेल पटना और रेल जमालपुर जिलों में कार्रवाई नहीं किए जाने की बात सामने आई है।

भागलपुर एसएसपी बाबू राम का कहना है कि म’द्यनिषेध को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। शरा’ब का अवै’ध कारोबार करने और पीने वालों के खि’लाफ अभि’यान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि भागलपुर पुलिस शरा’ब को लेकर झारखंड में कई बार छापेमारी कर चुकी है।

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *