बिहार के कटिहार में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की ह’त्या कर दी गई. घट’ना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मौके से फ’रार हो गए हैं. वहीं परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घट’नास्थल पर पहुंच कर श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
दरअसल, कटिहार में एक विवाहिता के ह’त्या का मामला सामने आया है. यहां पर दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती की ह’त्या कर दी. मृ’तका का नाम सीमा बताया जा रहा है.
घट’ना को लेकर मृ’तका के परिजनों ने आरो’प लगाया है कि बीते तीन साल से विवाहिता सीमा को दहेज को लेकर प्रता’ड़ित किया जा रहा था. इसके अलावा परिजनों ने आ’रोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने सीमा को पी’ट पी’टकर फां’सी के फं’दे से लट’का दिया. वहीं, घटना के बाद से पति बबलू साह समेत सास और ससुर मौके से फरार हैं.
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने बताया कि शादी के एक साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था. लेकिन उसके बाद लगातार दहेज की मांग की जाने लगी. दहेज को लेकर सीमा के साथ हर रोज मारपीट की जाती थी. मामले को लेकर कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद ने सुलझाने का प्रयास किया.
हालांकि मामला बिगड़ता चला गया. जिसके बाद बीती रात सीमा की हत्या की सूचना मिली. वहीं, परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फंदे से लटके शव को नीचे उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
Be First to Comment