गया जिले के वजीरगंज-फतेहपुर रोड में बड़ही बिगहा गांव के निकट संचालित एक निजी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 6 वर्षीय बच्चे की संदि’ग्ध हाल’त में मौ’त हो गई। बुधवार को हुई घट’ना के बाद आक्रो’शित ग्रामीणों ने विद्यालय के सामने श’व रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मृ’त बालक के दादा रामबालक प्रसाद ने विद्यालय संचालक विकास कुमार पर ह’त्या का आ’रोप लगाते हुए कहा कि उसके पोते विवेक कुमार की स्कूल में पि’टाई की गई, जिस कारण उसकी मौ’त हो गई। स्कूल में पि’टाई करने के बाद विवेक को स्कूल से कुछ ही दूरी पर अचेत हालत में छोड़ दिया गया। मेरे गांव उखड़ा का ही बंटी राजवंशी ने उसे उठाकर मेरे घर पहुंचाया। बच्चे की हालत देखने के बाद उसे उठाकर थाना ले गए, लेकिन बच्चे को थाना से फौरन इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया।
वजीरगंज सीएचसी चिकित्सक ने बताया कि विवेक अचे’तावस्था में आया था। उसका शरीर का ऊपरी भाग पूरी तरह से सूजा हुआ था। विवेक की गं’भीर हाल’त को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत एएनएमसीएच रेफर कर दिया। इधर, संबंधित विद्यालय के संचालक विकास कुमार सिंह से बात तो नहीं हो पाई, लेकिन स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवेक सुबह स्नान और स्कूली ड्रेस पहनने के बाद कब बाहर गया, इसकी खबर किसी को नहीं है।
बच्चे का श’व गांव पहुंचने पर आक्रो’शित ग्रामीणों ने विद्यालय के सामने श’व को रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय समाजसेवियों की सहायता से उन्हें समझा- बुझाकर सड़क से हटा आवागमन सामान्य किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण त्वरीत कार्रवाई कर मामले के खुलासे की मांग कर रहे थे।
थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि पी’ड़ित ने ह’त्या’ का आ’रोप लगाते हुए आवेदन दिया है। विद्यालय संचालक मगध मेडिकल थाने में हिरासत में है। वहीं विद्यालय बंद कर सभी कर्मी फरार हैं। बच्चे के श’व का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सुपूर्द कर दिया गया है। इस घटना के सभी बिन्दुओं पर छानबीन एवं पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Be First to Comment