मुजफ्फरपुर: इस नवरात्र प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम के स्तर से शहर के पांच इलाकों में छह अस्थायी तालाब का निर्माण किया जाएगा। इनमें सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट, चंदवारा, लकड़ीडाही और आश्रम घाट शामिल हैं।
चंदवारा में जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पीछे दो जगहों पर तालाब बनेगा। इसको लेकर बुधवार को निगम प्रशासक आशुतोष द्विवेदी के निर्देशन में अफसरों की टीम ने संभावित जगहों का निरीक्षण किया।
दो इलाकों सीढ़ी घाट और अखाड़ा घाट में तालाब का निर्माण करना पड़ेगा। अन्य जगहों पर पहले से पानी जमा है। उसे तालाब की तरह बनाया जाएगा ताकि विसर्जन में कोई परेशानी नहीं हो। अफसरों की टीम में अपर नगर आयुक्त नंदकिशोर चौधरी, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर दयाल व अन्य शामिल थे। दरअसल एनजीटी के दिशा-निर्देशों को देखते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। एनजीटी ने नदियों में प्रतिमा विसर्जित करने पर रोक लगा रखा है।
नदी में प्रतिमा विसर्जन करने पर 10 हजार तक जुर्माना
बूढ़ी गंडक या अन्य नदी में प्रतिमा विसर्जन करने पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसके तहत निगम क्षेत्र में 10 हजार और ग्रामीण इलाकों में 5 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। इसको लेकर जल्द ही पूजा पंडाल के आयोजकों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
बयान
नदी में प्रतिमा का विसर्जन करने पर रोक है। इसको देखते हुए तालाब बनाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि एनजीटी के नियमों का पालन करें और नदी में प्रतिमा विसर्जित नहीं करें।
Be First to Comment