Press "Enter" to skip to content

बिहार में मामूली वि’वाद में एक युवक ने दूसरे युवक को घर बुलाकर गो’लियों से भू’ना, मौ’त

बिहार के समस्तीपुर में बाइक में ठो’कर लगने के मामूली वि’वाद में एक युवक ने दूसरे युवक को बुलाकर गो’लियों से भू’न दिया।  घ’टना में उसकी मौ’त हो गई जबकि 1 साथी घा’यल हो गया। ह’त्या के विरो’ध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगा’मा बवाल किया और श’व के साथ सड़क को 3 घंटे तक जाम रखा।  घट’ना कल्याणपुर थाना इलाके की है ।

बीती रात कल्याणपुर थाना के बासुदेवपुर गांव में रंजीत नामक युवक की बाइक में सोनू नाम के दूसरे युवक ने धक्का मार दिया।  रंजीत की बाइक डैमेज हो गई। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। बाद में सोनू ने बाइक डैमेज करने का हर्जाना देने के लिए रंजीत को रात में अपने घर बुलाया।  रंजीत अपने कई साथियों के साथ सोनू के घर पहुंचा।  लेकिन, वह पहले से ही तैयार था।  रंजीत और उसके और साथियों को देखते सोनू ने अंधाधुं’ध फा’यरिंग शुरू कर दी जिसमें कई गो’लियां रंजीत को लग गई। एक गो’ली लगने से उसका एक साथी भी घा’यल हो गया।। गो’ली चलने के बाद सभी मौके से फ’रार हो गए । घ’टना में रंजीत की मौ’त हो गई।

मंगलवार को आक्रो’शित ग्रामीणों ने हं’गामा शुरू कर दिया। कल्याणपुर के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य रोड को मनियारपुर अखाड़ा चौक के समीप मृ’तक के श’व के साथ जाम कर तीन घंटे से अधिक देर तक आवागमन बाधित किया। इससे उधर से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विदित हो कि सोमवार शाम  बाइक सवार बद’माशों ने अंधाधुंध फा’यरिंग कर शिवनन्दनपुर के रंजीत कुमार की हत्या कर दी थी। वही गोली लगने से बासुदेवपुर गोपालपुर का सुनील पासवान ज’ख्मी हुआ था। आपसी वि’वाद में यह घ’टना हुई थी।

युवक की मौ’त से आक्रो’शित ग्रामीणों ने मृ’तक की ला’श बीच सड़क पर रख ह’त्यारों को गिर’फ्तार करने, मृत’क के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग शुरू कर दी। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी।

जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ धर्मवीर कुमार और थाना अध्यक्ष गौतम कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया। उन्होंने एक सप्ताह में बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। करीब तीन घंटे बाद जाम हटने पर आवागमन सुचारू हो पाया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *