बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में बाघ के हम’ले में एक शख्स की मौ’त हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में खौ’फ का माहौल है। उन्होंने बाघ के आ’दमखोर हो जाने की आशंका जताई है। हालांकि वन विभाग ने बाघ के हम’ले से श’ख्स की जान जाने की बात से इनकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पहले भी इसी गांव से एक महिला को बाघ ने मा’र डाला था।
ये मामला वीटीआर के हरनाटाड वनक्षेत्र में स्थित बरवा गांव के सरेह का है। ग्रामीण रामप्रसाद उरांव सोहनी कर रहे थे, तभी बुधवार सुबह 11 बजे एक बाघ उन्हें खेत से खींचकर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ उन्हें वहीं छोड़कर भाग गया। हालांकि तब तक रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी। उनकी उम्र 60 साल थी।
वन विभाग का बाघ के आदमखोर होने से इनकार
बाघ के इस ह’मले से वीटीआर के दर्जनों गावों में द’हशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पहले भी बरवा गांव में एक महिला पर बाघ ने ह’मला कर दिया था, जिससे उसकी जा’न चली गई थी। उनका मानना है कि वीटीआर का एक टाइगर आदम’खोर हो गया है।
सूचना मिलने पर बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि विभाग ने बाघ के आदम’खोर होने से इनकार किया है और कहा कि टाइगर ने अब तक किसी श’व को नहीं खाया है।
Be First to Comment