महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से केंद्र सरकार के खि’लाफ नीतीश कुमार के तेवर तल्ख हो गए हैं। नीतीश लगातार केंद्र सरकार पर हम’ला बोल रहे हैं। कभी फंडिंग की कमी तो कभी विशेष राज्य के दर्जे की मांग के जरिये नीतीश केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को फिर से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह हम लोगों की पुरानी मांग है, आगे भी हम मांग करते रहेंगे। यह मांग बिल्कुल जायज है। बिहार के साथ-साथ जो भी पिछड़े राज्य हैं, उन सभी को विशेष दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा मिला होता तो और भी ज्यादा विकास यहां होता।
केंद्र वाले सिर्फ प्रचार वाले
नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि केंद्र की सरकार काम के नाम पर केवल प्रचार करती है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि दिल्ली में बैठे लोग और उनकी सरकार कोई काम नहीं करते हैं, वो लोग सिर्फ प्रचार वाले हैं। इससे पहले भी नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।
उलझने की कोशिश करेगी भाजपा
अमित शाह के दौरे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग झंझट पैदा करने के चक्कर में रहेंगे, पर हम सभी को सचेत रहना है। नीतीश ने कहा कि भाजपा का काम ही है अशांति फैलाना, लेकिन हम सबको इससे सतर्क रहना है।
सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का किया शुभारंभ
गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ किया। राजधानी पटना में सचिवालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। योजना की शुरुआत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में अबतक और भी ज्यादा विकास होता लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि अबतक वो बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे।
Be First to Comment