मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अल’र्ट जारी किया है। बिहार में अगले 48 घंटे मॉनसून के एक्टिव रहने की उम्मीद है। राजधानी पटना सहित 20 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान गर्मी और उमस लोगों को परेशान करती रहेगी। विभाग ने इस दौरान वज्रपात की आशंका भी जताई है।
मौसम विभाग में 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा, गया, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय, अरवल और दरभंगा शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
पटना में सुबह से धूप खिली हुई थी। गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी। दोपहर के बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। अच्छी बारिश होने की वजह से पटना में कई जगह पानी भी लग गया है।
Be First to Comment