पटना: राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री को घेरा है. लालू प्रसाद यादव और बालू मा’फियाओं के साथ पुराने रिश्ते का प्रमाण देते हुए सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को भी कटघरे में खड़ा किया है. इसके साथ ही उन्होंने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने आरो’प कहा, बालू विभाग राजद के रामानंद यादव को देना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है.
सुशील मोदी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू और बालू का पुराना रिश्ता रहा है. सरकार किसी की हो; मगर लालू परिवार का बालू मा’फियाओं से हमेशा रिश्ता रहा है. बालू माफि’या ने एक दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे. वही वर्तमान में जो खनन मंत्री रामानंद यादव हैं. इन पर कई गं’भीर आपरा’धिक मामले हैं. रंग’दारी, अवै’ध हथि’यार रखने, पुलिस से ह’थियार छीनना, आ’र्म्स ए’क्ट, हथि’यार छिपा कर रखना, चो’री का सामान रखने सहित कई आरो’प खनन मंत्री रामानंद यादव पर दर्ज हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने राजद कोटे से विधायक रामानंद यादव को खनन मंत्री बनाया है. नीतीश कुमार इन्हें अविलंब बर्खास्त करें. साथ ही बालू का विभाग राजद से छीन कर अन्य दल को दें.
पूर्व डिप्टी सीएम ने आरो’प लगाते हुए कहा कि बालू का अवै’ध व्यापार करने वाले अधिकांश राजद से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि संतोष कुमार नामक युवक अवै’ध बालू के कारोबार को लेकर खनन विभाग के अधिकारी को कार्यालय में घुसकर धम’की देता है. यह रीतलाल यादव कौन है? बीजेपी के पूर्व विधायक आशा देवी के पति के ह’त्या के आरो’पित हैं. ये अब राजद के विधायक हैं. इनके नाम पर खनन विभाग के अधिकारी को जान से मा’रने की ध’मकी दी जा रही है.
सुशील मोदी ने कहा, नई सरकार बनने के बाद बालू मा’फियाओं की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि खनन विभाग के दफ्तर में घुसकर वहां उपस्थित कर्मचारी को जान से मारने की ध’मकी देते हैं. सरकारी गाड़ी पर हाइवा चढ़ाने और रास्ते में गो’ली मार देने की भी धमकी देता है. वह स्वयं को रीतलाल यादव विधायक दानापुर का आदमी बताकर यह काम करता है. सुशील मोदी ने कहा कि जिस संतोष कुमार ने खनन अधिकारी को धमकी दी उस पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए. सत्ता पक्ष के गुंडों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद भी अधिकारी के द्वारा साहस दिखाना और FIR करना यह बड़ी बात है. मैं उनके हिम्मत की दाद देता हूं.
सुशील मोदी ने कहा, खनन मंत्री रामानंद खुद को प्रोफेसर बताते हैं. वे बिना एमएससी किए प्रोफेसर बन गए और पीएचडी भी कर लिए. बालू विभाग राजद के रामानंद यादव को देना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है. बालू माफियाओं का रिश्ता लालू परिवार से कितना गहरा है कि इन लोगों ने एक ही दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे; ताकि काले धन को सफेद किया जा सके और लालू परिवार को आयकर से बचाया जा सके.
पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने पर भी सुशील मोदी ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वह पटना के अपने मॉल में खुलेआम बैठे हैं. वहीं खनन मंत्री खनन मंत्री रामानंद यादव द्वारा संपत्ति संबंधी आरोप लगाये जाने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मैंने लीगल नोटिस दे दिया है .जल्द ही मानहानि का मुकदमा भी करेंगे. ऐसे ही एक मामले में सांसद मनोज झा के खिलाफ भी मैंने नोटिस भेजा था और उस पर न्यालय ने संज्ञान लिया है.
Be First to Comment