Press "Enter" to skip to content

पटना में हाई प्रोफाइल से’क्स रै’केट का खु’लासा, मोटी रकम लेकर आती थीं कॉल गर्ल्स

पटना पुलिस ने से’क्स रै’केट का खुलासा किया है. शहर के पूर्वी इलाके में दे’ह व्यापार की सूचना पर पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को छा’पेमारी की. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार में शामिल युवतियों और संचालको के पकड़े जाने के बाद सोमवार को पटना के आधा दर्जन से अधिक ठिका’नों पर छा’पेमारी की गई. प’कड़ी गई युवतियों को मुक्त कराने के बाद पूछताछ में तीन संचालकों का नाम भी सामने आया है.

पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, वाट्सऐप पर मंगवाई जाती थी  लड़कियों की तस्वीर TOP BIHAR | Top Bihar News

सोमवार की देर रात तक पटना पुलिस की विशेष टीम बेउर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग सहित कई दूसरे थाना क्षेत्रो में छोपमारी में लगी रही. रात एक बजे तक कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. पटना पुलिस के इस अभियान को लेकर जब एसएसपी से जानकारी ली गई तब एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि रामकृष्णा नगर में देह व्यापार में लिप्त कुछ युवतियों को पकड़ा गया, जिनकी सूचना पर विभन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई जारी है. अभी भी छापेमारी जारी है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की मानें तो इसमें आधा दर्जन युवतियों को एक ही ठिकाने से पकड़ा गया. इनके साथ एक संचालक भी गिर’फ्त में आया है. पटना में ही बेउर थाना क्षेत्र के हुल्लूपुर से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है, हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम को उजागर नहीं कर रही है. पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं जिन्हें भारी-भरकम राशि देने का लालच देकर पटना बुलाया गया था. इसमें कुछ को नौकरी का झां’सा देकर बुलाया गया था, जबकि तीन ऐसी भी हैं जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था.

पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े आधा दर्जन संचालको के साथ ही युवतियों की तला’श में जुटी है. पिछले दिनों पटना के दानापुर स्थित गोला रोड सैनिक कालोनी के पास एक होटल में अपरा’धियों के मौजूद होने की सूचना पर दानापुर पुलिस ने छा’पेमारी की थी. होटल मैनेजर समेत चार लोगों को तब पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया था. इनके पास से पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ ही एक कट्टा, दो का’रतूस, होटल का रजिस्टर, तीन मोबाइल और कंडोम का एक डब्बा जब्त किया गया. होटल मैनेजर के मोबाइल में कई लड़कियों और महिला के नंबर व फोटो मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि यहां सेक्स रैकेट भी चल रहा होगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *