Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में मामूली वि’वाद में दो पक्षों में जमकर हुई तल’वारबाजी, महिला सहित दो घा’यल

बेगूसराय में मामूली विवा’द में दो पक्षों के बीच ज’मकर तल’वारबाजी  में महिला सहित दो लोग घा’यल हो गए। दोनों पक्ष में जैसे ही तल’वारबाजी होते लोगों ने देखा तो घट’नास्थल पर काफी देर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, महिला समेत दो गंभीर रूप से जख्मी |  Fierce fight over land dispute, two seriously injured including woman -  Dainik Bhaskar

 

घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया नवाब चौक स्थित वार्ड नंबर 35 की है। एक पक्ष के घायलों में मोहम्मद अशरफ अली की पत्नी रिजवाना खातून वहीं दूसरे पक्ष के घायल युवक मोहम्मद खालिद का पुत्र नियाज अली शमिल है। एक पक्ष के मोहम्मद अशरफ अली ने बताया कि घर के सामने थोड़ी सी पानी गिर गया।

इसी से नाराज होकर नियाज अली और मोहम्मद खालिद के बीच गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। इससे भी मन नहीं भरा तो तलवार भांजना शुरू कर दिया। इस हमले में रिजवाना खातून घायल हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि उन लोग के द्वारा लगातार गाली गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों के द्वारा शराब भी बेचने का काम करता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो मारपीट और गाली गलौज देने लगता है। वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद खालिद ने बताया कि मेरे घर के सामने दरवाजा खुला हुआ है और रास्ता छोटा है उस रास्ते पर पानी फेकने लगा। जब पानी फेंकने से मना किया तो मोहम्मद अशरफ अली के द्वारा गाली-गलौज करने लगा। गाली गलौज का जब विरोध किया तो इसी से नाराज होकर घर से तलवार निकालकर चलाना शुरू कर दिया। वही इस हमले में मोहम्मद नियाज अली गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिहार | Bihar - Dainik Bhaskar

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों में मामूली विवाद हुआ था मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से तलवार निकालकर चलाना शुरु कर दिया। इस हमले में एक पक्ष की महिला को तलवार लगने से वे घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को तलवार लगने से घायल हो गया। फिलहाल दोनों घायल का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।

वही नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि दो पक्षों में मामूली विवाद हुई थी इस मामूली वि’वाद के कारण दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। और दोनों तरफ से मारपीट हुई है। मारपीट में एक महिला और एक युवक घायल है।फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *