Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर शहर की सड़कों से गली-मोहल्लों तक गंदगी का अंबार

मुजफ्फरपुर: लगातार चार दिन बाद आखिरकार रविवार को दिन में कूड़ा उठाव के लिए नगर निगम के 20 टीपर सड़कों पर निकाले गए। इस बीच आंदोलनकारियों ने विरो’ध नहीं किया।

मुजफ्फरपुर | Muzaffarpur - Dainik Bhaskar

निगम के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक फिलहाल शहर की मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाव पर फोकस है। वार्डों में भी गाड़ियां भेजी गई हैं। कूड़ा संग्रहण केंद्रों से कचरा उठाकर डंपिग यार्ड में भेजा जा रहा है।

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एनजीओ के माध्यम से 300 कर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया है। इसमें ड्राइवर व अन्य कर्मी भी शामिल है। दरअसल बीते बुधवार से ही सफाईकर्मी निगम के दोनों वर्कशॉप बहरखाना व चंदवारा के गेट का घेराव करते हुए टीपर व अन्य वाहनों को नहीं निकलने दे रहे थे। साथ ही चेतावनी दी थी कि वाहनों के निकलने पर होने वाले अप्रिय स्थिति के लिए निगम खुद जिम्मेवार होगा। नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर दयाल के मुताबिक बिना पुलिस के संरक्षण में टीपर या अन्य वाहनों को निकाला गया था। इस दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। रात में भी कचरे का उठाव जारी रहेगा।

आज सुबह बहलखाना में जुटेंगे हड़ताली कर्मी :

मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर के निगमकर्मियों का बेमियादी हड़ताल नौंवे दिन भी जारी रहा। इस बीच रविवार की शाम हुई मीटिंग के बाद मुजप्फरपुर नगर निगम कामगार यूनियन ने सोमवार से आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।

यूनियन के सचिव रामलखन सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में निगम की गाड़ियों को सफाई कार्य के लिए नहीं निकलने देंगे। सुबह छह बजे हड़लाती कर्मचारी बहलखाना में जुटेंगे। फिर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देश पर सरकार के साथ दो दौर की वार्ता के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *