Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में युवक को मा’री गो’ली, घर से घुमने निकला था, शरा’ब कारोबारियों ने किया हम’ला

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह श’राब कारोबारियों ने एक युवक पर को गो’ली मा’रकर ज’ख्मी कर दिया। गो’ली युवक के पैर में लगी।

Youth shot dead in Samastipur shocking incident in Udapatti village of  Musrighari - समस्‍तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मुसरीघरारी के  उदापट्टी गांव में चौंकाने वाली घटना

आनन-फानन में जख्मी युवक को हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते हैं हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने घटनास्थल पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

घट’नास्थल से ज’ख्मी युवक का मोटरसाइकिल भी ब’रामद किया गया है ।घ’टना के संबंध में ज’ख्मी आतापुर निवासी लाल टून चौपाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व घर के समीप श’राब कारोबारियों के द्वारा शरा’ब की खेप उतारी जा रही थी। घर से निकलकर सड़क पर घुमने के दौरान जख्मी ने यह सब अपनी आंखों से देख लिया था।

उसके बाद से ही कारोबारी के निशाने पर युवक चढ़ गया था ।सूत्रों की माने तो जख्मी युवक भी श’राब के धं’धे में संलिप्त है। जिसके कारण वर्चस्व को लेकर फाय’रिंग जैसी घट’ना को अंजाम दिया गया है ।वही हसनपुर पुलिस ज’ख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *