Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में घर के अंदर फं’दे से ल’टका मिला श’व, जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया के डगरूवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी पंचायत के माणिकपुर गांव में गुरुवार को घर के अंदर फं’दे से ल’टका युवक का ला’श मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रमीणों ने घट’ना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्णिया : घर के अंदर फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस -  Bihar Purnea Crime News - पूर्णिया : घर के अंदर फंदे से झूलता मिला युवक

मृ’तक की पहचान डगरूवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी पंचायत के माणिकपुर वार्ड 4 के रहने वाले मोहम्मद समदानी के बेटा मोहम्मद सनबर (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौ’त की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक का ससुर मोहम्मद नसरुद्दीन ने बताया कि सनबर के 4 बच्चे है। सनबर न’शे का आदी था। वह हर रोज शरा’ब के न’शे से धू’त होकर पत्नी के साथ वि’वाद करता था। जब वह श’राब पीने का विरो’ध करती थी तो पत्नी और बच्चो के साथ मारपी’ट करता था। दो दिन पूर्व भी श’राब के न’शे से धू’त होकर पत्नी और बच्चो के साथ मारपी’ट किया था। पत्नी बच्चो को लेकर मायके चली गई।

घर में सनबर और उनकी बुढी मां थी। बीते रात को भी सनबर शराब पीकर आया और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह देर तक जब वह नहीं उठा तो उनकी मां जगाने के लिए गई तो गेट अंदर से बंद था। दरबाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। जब खिडकी से झांककर देखा तो फं’दे से लटका हुआ था। यह देखते ही सभी के होश उड गए। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

डगरूवा थाना के थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि फं’दे से ल’टका एक व्यक्ति का ला’श मिला है। मामले की जांच चल रही है।

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *