Press "Enter" to skip to content

पटना सिटी में जमीन कारोबारी से 3 लाख की छि’नतई, रास्ते में अपरा’धियों ने दिया घ’टना को अंजाम

पटना सिटी में अपरा’धियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी से गुरुवार को तीन लाख रुपए झ’पट्टा मा’रकर फरार हो गए। घट’ना की सूचना मिलते ही बायपास पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।

बैंक में कैश जमा कराने जा रहे थे, रास्ते में अपराधियों ने दिया घटना को  अंजाम | 3 lakh snatched from land trader in Patna City, Were going to  deposit cash in

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी शक्ति सिंह गुरुवार की दोपहर कर्मलीचक स्थित भारतीय स्टेट बैंक मैं ₹5 लाख जमा कराने जा रहे थे। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार शक्ति सिंह के नजदीक पहुंचे और पैसा झपट्टा मारकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस क्रम में अपराधियों और शक्ति सिंह के बीच बीच सड़क पर ही छीना झपटी होने लगी।

शक्ति सिंह ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपए थे। दो लाख रुपए बच गए जबकि 3 लाख रुपए अपराधी छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी शक्ति सिंह ने इसकी जानकारी बाईपास थाने को दी। सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है।

बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ₹3 लाख रुपए झपट्टा मारकर अपराधी फरार हो गए जबकि कारोबारी के दो लाख रुपए बच गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *