पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर गुरुवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबा गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही वहां उपस्थित लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचकर गंगा नदी से जब तलाश निकालने का आग्रह किया। एसडीआरएफ की टीम ने कंगन घाट पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बाहरी धवलपुर निवासी रंजन कुमार अपने पांच दोस्तों के साथ पटना सिटी के कंगन घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक रंजन कुमार गंगा नदी के तेज बहाव में फं’स गए और अपने को बचाने के लिए हाथ पैर मा’रना शुरू कर दिया।
गंगा नदी के तेज बहाव में रंजन डूब गए। रंजन कुमार को डूबता देख वहां गंगा नदी में नहा रहे हैं लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों के काफी प्रयास के बावजूद भी रंजन कुमार तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्योंकि थाना के सहायक दारोगा आर एस मिश्रा ने बताया कि इस बात की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में युवक के शव तलाशने में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण एसडीआरएफ की टीम को ही रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ टीम के गायघाट प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि इसके लिए कई बार लोगों से आग्रह किया गया है कि इन दिनों गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण लोग गंगा स्नान करने से थोड़ा सावधानी बरतें।
Be First to Comment