Press "Enter" to skip to content

KCR ने नीतीश कुमार को बताया ‘बड़ा भाई’, लेकिन उन्हें नहीं मानते PM पद का उम्मीदवार!

पटना: लगातार ‘भाजपा मुक्त भारत’ का आह्वान करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में थे.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (फोटो- @TelanganaCMO)

यहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और देश में जारी समस्याओं के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बार फिर से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. लेकिन पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए संयुक्त विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा इस सवाल पर वो चुप्पी साध गए.

राजधानी पटना में केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान नीतीश कुमार को ‘बड़े भाई’ कहकर संबोधित किया. भाजपा के खिलाफ मुखर रहे राव ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और इसमें कांग्रेस की भूमिका से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘इन चीजों पर समय आने पर फैसला किया जाएगा. हमें कोई जल्दी नहीं है.’

‘बाद में करेंगे फैसला’
ममता बनर्जी के साथ-साथ केसीआर ऐसे नेता हैं जो लगातार केंद्र में गैर-बीजेपी और गैर कांग्रेसी सरकार की वकालत कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल नेतृत्व के मुद्दे पर तस्वीर साफ नहीं है. केसीआर ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. लेकिन उन्हें पीएम का उम्मीदवार नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘देश में नीतीश कुमार सबसे सीनियर लीडर हैं. लेकिन क्या वो पीएम का उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर हमलोग बाद में फैसला करेंगे.’

नए गठबंधन की ओर!
बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल में भाजपा का साथ छोड़कर सात दलों के महागठबंधन में शामिल होकर बिहार में एक नई सरकार बनाई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बिहार आगमन को विपक्षी एकता की दिशा में बढ़ाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को राज्य के बड़े राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और ‘भाजपा मुक्त भारत’ का आह्वान किया.

बीजेपी पर हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ‘‘क्रांति’’ की स्मृति का आह्वान करते हुए केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘‘तानाशाही’’ होने का आरोप लगाया और उसका मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष की आवश्यकता पर बल दिया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *