Press "Enter" to skip to content

भागलपुर : खत’रे के निशान से ऊपर चल रही गंगा, टीएमबीयू में घुसा बाढ़ का पानी

सूबे के भागलपुर जिले में गंगा और कोसी के जलस्तर में एक साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। गंगा के जलस्तर में सुल्तानगंज के लेकर पीरपैंती तक वृद्धि हो रही है। सुल्तानगंज और कहलगांव में खतरे के निशान से गंगा तीन दिन पहले ही ऊपर थी। जबकि भागलपुर में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर हो गई।

भागलपुर : खतरे के निशान से ऊपर चल रही गंगा, टीएमबीयू में घुसा बाढ़ का पानी

उधर, सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर, कहलगांव के मैदानी हिस्से में गंगा का पानी फैलता जा रहा है। जिससे मैदानी हिस्से में रहने वाले लोगों को घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को विवश होना पड़ रहा है।

घाटों पर स्नान करना प्रतिबंधित 
गंगा में बढ़ोतरी को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने एहतियात के तौर पर सभी गंगा घाटों पर फिलहाल स्नान करने से मना किया है। नहाने के दौरान कई बार लोगों का पैर फिसल जाता है। जिससे डूबने का खतरा बना रहता है। यहां निगरानी के लिए एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।

टीएमबीयू में घुसा बाढ़ का पानी
बाढ़ का पानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) कैंपस के स्नातकोत्तर महिला छात्रावास कैंपस में घुस गया है। अब छात्राओं को पैदल निकलने में भी परेशानी होने लगी है। पानी, शौचालय की समस्या के साथ-साथ सांप-कीड़े के डर से छात्राएं कैंपस खाली करने लगी हैं। कई छात्राओं ने बताया कि अभी तो किसी तरह टेम्पो अंदर तक आ जाता है, लेकिन जब पानी ज्यादा बढ़ जाएगा, तब कैंपस खाली करने में भी दिक्कत आएगी। इसलिए अभी ही सामान समेट कर घर लौट रही हैं।

मवेशीपालकों को हो रही विशेष समस्या 
नाथनगर में नाथनगर के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के श्रीरामपुर गांव में 50 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से समस्या बढ़ गई है। मवेशीपालकों को पशुओं को रखने और उनके चारा की व्यवस्था में परेशानी हो रही है। शंकरपुर और दारापुर दियारा से प्रभावित परिवारों का बूढानाथ क्षेत्र और यूनिवर्सिटी क्षेत्र आना बुधवार को भी जारी रहा।

दारापुर दियारा के प्रभावित लोग टीएनबी कॉलेजियट स्कूल मैदान में अस्थायी डेरा बनाकर रह रहे हैं। जबकि शंकरपुर दियारा के प्रभावित परिवार यूनिवर्सिटी के रविंद्र भवन के पास तंबू गाड़कर रह रहे हैं।

स्थिति पर प्रशासन की नजर
सबौर में एनएच 80 पर पानी चढ़ने की संभावना को देखते हुए विभागीय अभियंताओं ने इलाके का दौरा भी किया है। रंगरा चौक, इस्माईलपुर और गोपालपुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कुछ तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के इंजीनियर तटबंधों पर कैंप कर रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रभावित क्षेत्र में नाव का परिचालन शुरू कर दिया गया है। जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *