भ्र’ष्ट सरकारी अधिकारियों के खि’लाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बार निगरानी की टीम ने बिहार पुलिस के एक डीएसपी पर अपना शिकंजा कस दिया है।
पटना में दिनकर गोलंबर के पास डीएसपी का घर है और दोपहर 2 बजे से वहां छापेमारी शुरू कर दी गई है। भ्रष्टा’चार में लिप्त डीएसपी का नाम विनोद कुमार राउत है। बतौर सब इंस्पेक्टर इन्होंने बिहार पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। प्रमोशन पाकर पहले सब इंस्पेक्टर और फिर इसके बाद डीएसपी बने।
वर्तमान में डीएसपी विनोद कुमार राउत की पोस्टिंग बोध गया स्थित बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP)-3 में है। निगरानी सूत्रों के अनुसार विनोद कुमार राउत के उपर लंबे वक्त से भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अवै’ध रूप से रुपयों को कमाने का आरो’प है। काली कमाई के जरिए होटल समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े स्तर पर रुपयों का इंवेस्टमेंट किए जाने की बात सामने आई है।
दरअसल, पहली बार डीएसपी के उपर साल 2014 में ही भ्र’ष्टाचार का आ’रोप लगा था। जिसके बाद से ही निगरानी की टीम अपने स्तर पर जांच कर रही थी। जब सबूत मिला तो पटना स्थित निगरानी थाना में FIR दर्ज हुई। फिर आज दोपहर में अचानक से छापेमारी कर दी गई। जो अगले कई घंटों तक चलेगी।
Be First to Comment