बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर दिख रही है. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर पुरजोर हमला बोला है.
दरअसल, जो तस्वीर सामने आई है उसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुर्सी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बैठी हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी यादव उनकी बगल में बैठे हैं.
इस तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि यह गुरुवार की तस्वीर बिहार विधान परिषद में तेजस्वी यादव के कक्ष की है. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने इस तस्वीर पर राजद पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
शुक्रवार को जारी बयान में सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह तस्वीर बिहार में लोकतंत्र की नहीं, राजतंत्र की है. बिहार विधान परिषद परिसर स्थित उपमुख्यमंत्री के चेंबर में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर राजद की राजमाता राबड़ी देवी बैठी हुई हैं. यह तस्वीर लोकतंत्र का उपहास है, लोकतंत्र की मर्यादा शर्मसार हुई है.
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कटाक्ष किया कि अगर बिहार में राजतंत्र होता तो लालू यादव के जेष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव उपमुख्यमंत्री होते, जिन्हें लोकतंत्र की मर्यादा नहीं मालूम. वह व्यक्ति बिहार के विकास की बात करे, यह शोभा नहीं देता.
गुरुवार को विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी. तेजश्वी यादव ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई तो दी थी लेकिन चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो पहले राजद में थे. हमारी सरकार में मंत्री भी रहे थे, आज आप बीजेपी में हैं. तेजस्वी के तंज पर सम्राट चौधरी ने जवाब दिया था.
जवाब के क्रम में सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि यह तय कर दिया गया है कि बिहार का पॉलिटिकल डीएनए कहां तक जा सकता है.
Be First to Comment