जहानाबाद में अज्ञात वाहन की चपे’ट में आने से एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। यह घ’टना एनएच 83 गया पटना सड़क पर एरकी गांव के समीप की है। उस व्यक्ति की पहचान परस बीघा थाना क्षेत्र के लक्ष्य बीघा गांव निवासी अजय यादव के रूप में किया गया। इसके परिजन का कहना है कि यह व्यक्ति गुरुवार को काम करने के लिए घर से निकला था।
लेकिन देर शाम तक जब मैं घर नहीं लौटा तो परिवार जनों की अनहोनी की आशंका होने लगी। उसे खोजबीन करने लगे शुक्रवार की सुबह एरकी गांव के लोग सड़क के किनारे गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
इसकी सूचना मृत’क के परिजन को दिया गया मृतक के परिजन घटना की सूचना पाकर दौड़े-दौड़े घट’नास्थल पर पहुंचे परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है ।परिजन का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौत हुई है।
घटना की सूचना पाकर गांव वासी मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 83 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और आवागमन को सुचारू किया गया। गांव वासियों का कहना है कि यह व्यक्ति अत्यंत गरीब था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
इसके मृत्यु हो जाने पर इसके परिवार पर संकट की घड़ी आ गई है। इसलिए जिला प्रशासन से इसे मुआवजा देने की मांग किया है ।
लोगों का कहना है कि मृतक के परिजन को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए जिससे इसके परिवार का भरण पोषण हो सके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन एवं चालक को पता लगाया जा रहा है उसे जल्द ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Be First to Comment