Press "Enter" to skip to content

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की कैसे करें स्थापना, जानें संपूर्ण विधि व शुभ मुहूर्त

किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान श्रीगणेश का पूजन किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देशभर में धूमधाम के साथ भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 31 अगस्त 2022, बुधवार को पड़ रही है।

Ganesh Sthapana 2022: गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की कैसे करें स्थापना, जानें संपूर्ण विधि व शुभ मुहूर्त

इस दिन मंदिरों व घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की जाती है और पूरे 10 दिनों तक बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर करने वाले हैं गणपति स्थापना तो, जान लें शुभ मुहूर्त व विधि-

गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त-

गणेश चतुर्थी की तिथि का आरंभ 30 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त, बुधवार को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर होगा। गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 1 सितंबर को रात 01 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

गणेश मूर्ति स्थापना विधि-

1. सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़कें और इसे शुद्ध कर लें।
2. इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर अक्षत रखें।
3. भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें।
4. अब भगवान गणेश को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें।

5. मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें।
6. भगवान गणेश की मूर्ति के दाईं ओर जल से भरा कलश रखें।
7. हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें।
8. गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *