Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज आक्रो’शित, किया हंगा’मा

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को इलाज कराने आये मरीज उबल पड़े। सुबह से इलाज के इंतजार में पहुंचे मरीजों को जब पता चला कि चौथे दिन भी हड़ताल जारी है तो वे आक्रो’शित हो गये और हंगा’मा करने लगे। हंगा’मा करने में महिलाएं भी शामिल थीं।

OPD service stopped due to strike of junior doctors in Bihar, patients  upset in DMCH, GMCH and SKMCH - जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा  ठप...डीएमसीएच, जीएमसीएच व एसकेएमसीएच में ...

मरीजों का कहना था हमलोग 100 किमी दूर से इलाज कराने आये हैं और यहां अस्पताल बंद है। कई मरीजों का कहना था कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है और इलाज नहीं हो रहा है। इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल से सर्जरी, मेडिसिन और ऑर्थो की ओपीडी पूरी तरह ठप रही। सुबह आठ बजे इंटर्न डॉक्टरों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ताला बंद कर दिया। इससे आठ बजे और उसके बाद कोई पर्चा नहीं कट सका।

हालांकि पुराने पर्चे पर डॉक्टरों ने मरीजों को देखा। आई, ईएनटी और स्त्री रोग विभाग में कुछ मरीजों का इलाज किया गया। हालांकि शाम में हड़ताल समाप्त होने से शुक्रवार से व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है।

अधीक्षक की बात भी नहीं माने हड़ताली डॉक्टर :

हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों ने दिनभर नारेबाजी की। डॉक्टरों को समझाने अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा गये, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। हड़ताल की वजह से करीब एक हजार मरीज बिना इलाज के वापस लौट गये। डॉक्टरों की हड़ताल से इलाज के साथ जांच कराने आये मरीजों को भी परेशानी हो रही है।

सीतामढ़ी से आये राम प्रवेश ने बताया कि उसे यूरिन जांच करानी है, लेकिन यहां हड़ताल है इसलिए अब प्राइवेट में जाकर जांच करानी होगी। इसके अलावा एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की जांच कराने भी मरीज निजी नर्सिंग होम में जा रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *