मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मय पंचायत के पीर पहाड़ गांव में बुधवार की देर रात पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की घटना घटी। इस घटना में पीर पहाड़ गांव निवासी पन्ना लाल यादव के पुत्र रूपेश यादव, पप्पू यादव, और सौरव यादव ने अपने ही चचेरे भाई स्वर्गीय नारायण प्रसाद यादव के पुत्र ममल यादव को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के संबंध में मृतक के भाई रणवीर यादव ने बताया कि रूपेश, पप्पू, सौरव हम लोगों के चचेरा भाई है। यह तीनों भाई एवं उसकी मां ने हमारे भाई की हत्या गोली मारकर कर दी । उन्होंने बताया कि हम चार भाई वरुण यादव, राजेश यादव ,रणवीर यादव एवं ममल यादव में सबसे छोटा ममल यादव था। हमारे घर से हमारे मंझले भाई राजेश यादव मय पंचायत के मुखिया का भी चुनाव लड़ा था ।
चुनाव के समय हम लोगों के घर के आगे सड़क बन रहा था ।पारिवारिक जमीन का कुछ हिस्सा हम लोगों ने सड़क बनने के लिए सार्वजनिक रूप से दान कर दिया था। इसको लेकर पप्पू ,रुपेश ,सौरभ हमेशा नाराज रहता था।वे लोग कहते थे कि इस जमीन में हमारा भी हिस्सा था। तुमने बगैर हम लोगों के रजामंदी से जमीन कैसे दान दे दिया?
इसी बात को लेकर बुधवार की देर रात वे लोग हमारे भाई ममल यादव से झगड़ा करने लगे।इस पर मेरे भाई ने कहा कि गांव में सड़क बन रहा था इसलिए दान में दे दिया। इससे सभी का भला होगा ।इसी बात से नाराज होकर हमारे चचेरे भाईयो ने मिलकर ममल को गोली मार दिया।
इसमें शंकरपुर के मंगल यादव एवं मेरी चाची शकुंतला देवी का भी हाथ है।घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आरके सिन्हा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की घटना घटित हुई है। इसमें एक व्यक्ति ममल यादव की मौत हुई है ।
वहीं दूसरे पक्ष से एक महिला शकुंतला देवी भी घायल हैं ।उनके पैर में भी जख्म के निशान है। हत्या के मामले में रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Be First to Comment