सीबीआई की बिहार में बड़ी कार्रवाई हुई है। राजद के चार बड़े नेताओं के ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। जिन नेताओं के यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई है उनमें राजद के सांसद फैयाज अहमद, अशफाक करीम, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह और पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय शामिल हैं।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक छापेमारी लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी दिए जाने को लेकर दर्ज मामले में कई गई है।
जानकारी के अनुसार राजद के राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे टीम के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया। शहर के स्टेडियम रोड स्थित डा. फैयाज के आवास के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। फ़ैयाज मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद हैं।
दूसरी ओर राजद सांसद अशफाक करीम के कटिहार के ठिकानों पर भी छापामारी की सूचना है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कालेज के सर्वेसर्वा हैं। राजद के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज के पास स्थित आवास और बिस्कोमान में उनके दफ्तर की तलाशी हो रही है। पूर्व एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआइ के छापे चल रहे हैं।
लालू परिवार के चार सदस्य हैं नामजद
लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। इसमें राबड़ी देवी के आवास समेत अन्य के ठिकानों की पूर्व में तलाशी हुई थी।
इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव नामजद हैं। कुछ दिनों पहले ही लालू के खासमखास भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि भोला यादव से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
Be First to Comment