बिहार के अररिया जिले से एक रोचक तस्वीर आई है. यहां भाजपा सांसद प्रदीप सिंह खुद ही पतवार पकड़ नाविक और ग्रामीणों को नदी पार कराने लगे. दरअसल यह तस्वीर पलासी के छपनिया गांव की है जहां रतवा नदी को पार करने के दौरान सांसद खुद ही नाव खेवते नजर आ रहे हैं. अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह पिपरा बिजवार से रतवा नदी को पार करने के लिए नाव का पतवार खुद थाम लिया और लगे नाव खेवने..
दरअसल सांसद प्रदीप कुमार सिंह पलासी के छपनिया गांव में उस शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे थे, जिस परिवार में एक दम्पत्ति की मौत 17 अगस्त को हुए सड़क हादसे में हो गयी थी.
अररिया से पलासी के पिपरा बिजवार पहुंचने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह को रतवा नदी पार कर छपनिया गांव पहुंचना था और किनारे पर नाविक की नाव भी खड़ी थी लेकिन नाविक कहीं निकला हुआ था. नाविक नाव को तट से खोलकर पानी मे लेकर पहुंचा ही था कि इस दौरान बांस का पतवार सांसद ने खुद थाम लिया और नाव को नदी पार कराने की जुगत में लग गये.
बार-बार नाविक सांसद से नाव को उसे खेने देने की मांग कर रहे थे,लेकिन सांसद ने उन्हें सम्मानपूर्वक नाव पर बैठाते हुए खुद ही नाव को खेते हुए पार करने की जुगत में लग गये और नाव को सुरक्षित पार भी करा दिया. सांसद के साथ नाव पर उनके अंगरक्षक समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मौके पर सांसद ने कहा कि उनका भी बचपन नदी के किनारे गांव में बिता है, जहां वो बचपन में खेल-खेल में नाव को पतवार के मदद के खेने का काम करते थे.
समय के परिवर्तन के साथ गांव की वह अल्हड़ता और बालपन छीन से गया और जब उन्होंने आज नदी के तट पर नाव देखा तो अपने उनदिनों को याद करते हुए नाव को खेने में लग गये। इस रोचक तस्वीर के सामने आने के बाद रामायण का वह दृश्य लोगों के सामने तैर रहा है जहां भगवान राम और केवट के बीच एक दूसरे को भवसागर पार कराने को लेकर मन ही मन बात हो रही थी.
Be First to Comment