मुज़फ़्फ़रपुर के सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने चाय-बिस्कुट दुकान में श’राब पिलाने व होम डिलिवरी करने के आ’रोप में तीन युवकों को गि’रफ्तार किया है. उमेश सहनी को पुलिस ने बीती रात ओपी क्षेत्र के लकड़ीढाही चौक स्थित चाय दुकान से चार लीटर दे’सी श’राब के साथ गिरफ्तार किया.
वहीं उसकी दुकान में शराब खरीदने व बेचने आये सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मो. आरिश के पास से एक पीस व नगर थाना क्षेत्र के जंगली माई स्थान निवासी विक्रम कुमार के पास से एक पीस विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. सभी के खिलाफ ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि उमेश सहनी हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वह फिर से शराब का अड्डा चलाने लगा है.
बनारस बैंक चौक से शरा’ब के साथ तीन गिर’फ्तार
मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के पास से तीन युवक को श’राब के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक निवासी विक्की कुमार, बनारस बैंक चौक निवासी मो. अजीम व अहियापुर थाना क्षेत्र के प्रभु साह के रूप में हुई है. इन सभी के पास से पुलिस ने तीन पीस विदेशी शराब बरामद किया है.
सभी के खिलाफ नगर थाने में तैनात जमादार कुंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेजने की कवायद की जा रही है.
छह लीटर देसी शरा’ब के साथ एक धं’धेबाज गिर’फ्तार
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की पुलिस ने छह लीटर देसी श’राब के साथ एक धं’धेबाज को गिर’फ्तार किया है. उसकी पहचान शिवराहां वासुदेव के शत्रुघ्न मांझी के रूप में किया गया है. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Be First to Comment