मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के 37 इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अतिरिक्त भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

इसमें छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास से लेकर प्रशासनिक भवन से लेकर शिक्षक आवासों की निर्माण प्रस्तावित है। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर में 200 बेड की क्षमता वाला अतिरिक्त छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

प्रदेश के 17 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में 3650 सीटों की क्षमता का छात्रावास बनेगा। वहीं 20 इंजीनयरिंग कालेजों में 6900 क्षमता का छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्राचार्य आवास, वर्ग कक्ष से लेकर प्रयोगाशाला, प्रशासनिक भवन से लेकर आडिटोरियम, गेस्ट रूम, लेक्चरर क्वार्टर समेत अन्य निर्माण होंगे।


पॉलिटेक्निक कॉलेजों में परीक्षा हॉल, वर्क कक्ष, फैकल्टी केबिन, केंद्रीय पुस्तकालय, ड्राइंग हाल, ओपन जिम, कंप्यूटर रूम, हॉल, रीडिंग रूम, प्लेग्राउंड, गेस्ट रूम, स्टाफ आवास, अतिरिक्त शैक्षणिक भवन समेत अन्य निर्माण होने हैं।


विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से अनुमति दिए जाने के बाद अब विभाग ने भवन निर्माण विभाग से संस्थानों में होने वाले निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन मांगा है।


Be First to Comment