Press "Enter" to skip to content

मैं उसी पिता का पुत्र हूं जिन्‍हें लोग मौसम वैज्ञानिक कहा करते थे- चिराग पासवान

बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन का दामन थामने के बाद भाजपा समेत अन्‍य विपक्षी दल उनपर हमलावर हो गए हैं. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और जमुई के सांसद चिराग पासवान उन्‍हीं में से एक हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्‍यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान बेगूसराय पहुंचे. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमला करते हुए कहा कि बिहार में जो अब सीएम मैटेरियल भी नहीं रहे वे अब प्रधानमंत्री बनने का ख्‍वाब देख रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उने पिता स्‍वर्गी रामविलास पासवान को लोग मौसम वैज्ञानिक कहा करते थे. जमुई से सांसद ने आगे कहा कि उन्‍हें भी बिहार के भूत और भविष्‍य की जानकारी है.

दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे चिराग पासवान सोमवार को पूरे रंग में दिखे. अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उसी पिता का पुत्र हूं, जिन्हें लोग मौसम वैज्ञानिक कहा करते थे. हमें भी बिहार के भूत और भविष्य की जानकारी है.’ उन्‍होंने सीधे-सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा किे जो बिहार में अब सीएम मैटेरियल भी नहीं रहे, वह पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं.

दूसरी तरफ उन्होंने नीतीश को एक डरपोक नेता करार देते हुए कहा कि अगर जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी में विलीन होने की बात कही थी तो सीएम नीतीश कुमार इतने डर गए कि उन्होंने अपने वर्षों के संबंध को अलविदा कहते हुए उस आदमी से हाथ मिला लिया जिसकी भर्त्सना करते हुए वह कभी थकते नहीं थे.

क्षेत्रीय दलों के समर्थन में उतरे जमुई सांसद

चिराग पासवान ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी आज देश के विभिन्न राज्यों की रीढ़ बनी हुई हैं. क्षेत्रीय पार्टी की वजह से ही राज्य में विकास संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि सीबीआई या ईडी की जांच से उन्हीं लोगों को डर लगता है, जिनकी घोटाले में संलिप्ता रही हो. जिन लोगों की संलिप्तता नहीं है, उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

चिराग पासवान ने अपने चाचा के साथ साथ जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही बिहार में मध्यावधि चुनाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में बिहार में मध्यावधि चुनाव लगभग तय है.

बता दें कि सुपौल के जदयू जिलाध्यक्ष ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को आरसीपी सिंह को जिले में घुसने नहीं देने की बात कही है. इसके बाद से ही बिहार की सियासत गरम है.

जेडीयू के तीखे तेवर के बीच बीजेपी नेता नीरज बबलू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का समर्थन किया है. नीरज बबलू के बाद जमुई के सांसद चिराग पासवान भी आरसीपी सिंह के साथ खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि गुंडागर्दी है क्या? हम भी जाएंगे सुपौल, कोई रोककर दिखाए.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *