दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली गांव में पटवा पोखर स्थित 115वां वर्ष गांठ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाये जाने को लेकर 351 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा पूजा स्थल से गाजे बाजे के साथ अधवारा समूह नदी के बागमती स्थित बरकी घाट पहुंची। वहां कलश में पवित्र जल भरा गया। फिर सभी श्री कृष्ण की जय घोष लगाते हुए नगर परिक्रमा कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंच कर पवित्र कलश को स्थापित किया।
इस दौरान गांव का माहौल धार्मिक रंग से सराबोर हो उठा। ग्रामीण मोती प्रसाद, गुलेल सहनी, मणिकांत प्रसाद, पंकज प्रसाद, लोचन पटवा, होरिल प्रसाद, परशुराम ठाकुर, रघुनंदन तांती आदि ने बताया कि यहां हमारे पूर्वजों की ओर से 115 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की थी। तबसे यहां ग्रामीण आपसी सहयोग से बड़े हर्षोल्लास के साथ यहां भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाते हुए उस परम्परा कायम रखे हुए हैं।
वहीं कोठिया पंचायत के मंगरथु गांव में महादेव मंदिर पर भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाये जाने को लेकर 201 कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। यहां भी ग्रामीण काफी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं। इसके अलावा भी अहिल्यास्थान, कमतौल, अहियारी दक्षिणी, मिल्की, मुहम्मदपुर, माधोपट्टी, करजापट्टी, तेलिया पोखर सहित दर्जनों गांव में बड़े हर्सोउल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। इससे सम्पूर्ण क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
Be First to Comment