Press "Enter" to skip to content

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दिखी दोस्ती की झलक, नेपाली सेना के जवानों को बांटी गई मिठाई

बगहा: पूरा भारत आज धूमधाम से स्वतंंत्रता दिवस मना रहा है. इस दौरान बिहार स्थित भारत-नेपाल के सीमा पर भी जश्न-ए-आजादी मनाई गई. इस खास मौके पर दोनों देशों के बीच प्रेम का मिसाल देखने को मिला. सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाया.

UP: भारत-नेपाल सीमा पर 'तिरंगा यात्रा' की धूम, एकता और सुरक्षा की दिखी झलक  - azadi ka amrit mahotsav india nepal border ssb dig gave tiranga to nepali  commandant nodnc – News18

नेपाल की ओर से नेपाली एपीएफ टीम वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज बीओपी पहुंची और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वही भारतीय सुरक्षा बल की ओर से नेपाली जवानों को मिठाई खिलाया गया.

भारतीय एसएसबी 21 वी वाहिनी की ओर से उप सेनानायक उमाशंकर और नेपाल की ओर से इंस्पेक्टर APF संतोष थापा ने टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत करते हुए बॉर्डर की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया .

दोनों देशों के जवानों के बीच घंटों जश्न-ए-आजादी के मौके पर बातचीत चलती रही. बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं का मिलन जहां आकर्षित कर रहा था वहीं बॉर्डर पर सक्रिय असामाजिक तत्वों के लिए यह पल दहशत फैलाने वाला था. दोनों देशों की सीमा पर तैनात जवानों के आपसी रिश्ते निश्चित तौर पर एक दूसरे को सहयोग करेगा और आने वाले दिनों में हर परिस्थिति से निपटने में मे भी सहायक होगा.

देश आज आजादी की 75  वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में भारत-नेपाल के बीच संबंधों को मधुर बनाए रखना दोनों देशों के लिए हितकारी है.

भारत की अधिकांश खुली सीमाएं नेपाल को जोड़ती हैं, ऐसे में नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और नेपाल की ओर से तैनात एपीएफ के बीच दोस्ताना माहौल एक दूसरे देशों की सीमा की सुरक्षा में मददगार साबित होगा.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from NationalMore posts in National »
More from NEPALMore posts in NEPAL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *