स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेतिया स्थित महराजा स्टेडियम में झंडा तोलन का मुख्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। डीएम कुंदन कुमार ने झंडा तोलन कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद , अमर शहीद खुदीराम बोस, समेत अन्य स्वतंत्र सेनानी को याद किया। डीएम ने कहा कि आज इन महान विभूतियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ। आज हम अमन चैन से इस देश में रह रहे हैं। ये इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का नतीजा है। हम इन वीर शहीदों को नमन करते हैं।
बता दें कि इसके साथ ही जिले के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर भी झंडा तोलन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर, एसपी ऑफिस, जिला परिषद कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, पुलिस लाइन, सीएस कार्यालय सहित जिले के सभी थाना ओपी थाना दलित बस्ती समेत अन्य स्थलों पर भी धूमधाम से तिरंगा फहराया गया।
बता दें कि जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड क्षेत्रों में भी पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय, स्कूल कॉलेज एवं अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Be First to Comment