मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में दो युवकों का अपह’रण कर फिरौ’ती वसू’लने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया है। परिजनों ने अपह’रणकर्ताओं को साढ़े सात लाख रुपये देने की बात कही है।
इस संबंध में मानपुर थाना इलाके के पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और राघो चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम दोनों अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।
इसी बीच पहले से घात लगाए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों को गाड़ी में बैठा लिया और आंख पर पट्टी बांधकर नूरसराय के शेरपुर गांव लेकर चले गए। बदमाशों ने दोनों युवकों की पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद फोनकर दोनों के परिजनों से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
किसी तरह दोनों युवकों के के परिजनों ने बदमाशों को 7 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद भी बदमाश नहीं माने तो परिजनों ने अपराधियों के द्वारा बताए गए बैंक खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बावजूद बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा और 8 लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान बदमाशों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई भी की। परिजनों ने इसकी जानकारी मानपुर थाना को दी।
आवेदन मिलने पर पुलिस सजग हुई और छापेमारी कर नूरसराय थाना इलाके के शेरपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस को देखते सभी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामला सन्देहात्मक प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टिया मामला रुपए के लेनदेन का लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Be First to Comment