Press "Enter" to skip to content

लखीसराय में दो चो’र को लोगों ने जमकर पी’टा, ट्रक से दोनों बैट्री निकाल रहे थे

लखीसराय दो नाबालिग चो’रों को बां’धकर पि’टाई करने का मामला सामने आया है। दोनों चो’र को पहले बां’धा गया। फिर लोगों ने जम’कर पी’टा। मामला बड़हिया थाना इलाके का है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से लोग चोरों से परेशान थे। खासकर गाड़ियों से बैट्री निकालने का कई मामला सामने आ रहा था।

ट्रक से दोनों बैट्री निकाल रहे थे, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा | two thief  beaten by people in lakhisarai; bihar bhaskar latest news - Dainik Bhaskar

बुधवार की शाम बड़हिया के महावीर धर्मशाला के पास खड़े ट्रक से दो नाबालिग बैट्री निकाल रहे थे। स्थानीय लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई। लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बात पिटाई करने लगे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया। इसे एक-दूसरे को शेयर करने लगे। फिर चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।

बाइक से आए थे दोनों चोर

दोनों चोर बाइक से पहुंचे थे। पिटाई के बाद लोगों ने दोनों नाबालिग चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों की पहचान बड़हिया वार्ड संख्या 17 निवासी भुन्नी मंडल के पुत्र सन्नी कुमार और पंकज प्रसाद के पुत्र मिट्ठू कुमार उर्फ तुषार कुमार के रूप में किया गया। गिरफ्त में आए लड़को की निशानदेही पर नगर के ही एक कबाड़ दुकान में छापेमारी की गई।

दुकानदार को भी जेल भेजा गया

कबाड़ की दुकान से बीते दिनों चोरी हुई दो बैटरी को बरामद किया गया है। इस मामले में कबाड़ दुकानदार व वार्ड संख्या 18 निवासी देवनारायण पोद्दार के पुत्र अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में एसएचओ चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक नंदन कुमार और चंदन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों युवक समेत चोरी का समान खरीदने के आरोपी कबाड़ दुकानदार को भी जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *