मुंगेर जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त महीने के सिर्फ 10 दिनों में ही जिले में कुल 45 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इंट्री हो चुकी है। ऐसे में पर्व त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आम जनों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि बुधवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिसमें से 4 पुरुष तथा 3 महिला मरीज शामिल हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कटरिया की 7 वर्षीय छात्रा, खड़गपुर के शामपुर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, तारापुर के खुदिया निवासी 65 वर्षीय पुरुष, धरहरा के सखोल निवासी 25 वर्षीय पुरुष, सुंदरपुर निवासी 28 वर्षीय महिला, मुंगेर के मुर्गियाचक निवासी 18 वर्षीय महिला तथा मुंगेर के ही भुस्की टोला निवासी 26 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
बताया गया कि मंगलवार को जिले भर में कुल 9 मरीजों को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। वहीं जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में अब कुल 28 एक्टिव मरीजों का ईलाज चल रहा है।
Be First to Comment