Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: छह साल से बंद पड़ा था अप्पू पार्क, सफाई में मिलीं एक बोरा से अधिक श’राब की बोतलें

मुजफ्फरपुर: पिछले 6 वर्षों से बंद पड़े समाहरणालय परिसर के अप्पू पार्क की सफाई के दौरान एक बोरा से अधिक फेंकी गई श’राब की खाली बोतलें मिलीं।

सफाई में मिलीं एक बोरा से अधिक शराब की बोतलें | More than one sack of  liquor bottles found in cleaning - Dainik Bhaskar

सफाई कर्मी बोतलें निकालकर ले भी गए, लेकिन सरकारी महकमे के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है।

अप्पू पार्क के चारों तरफ जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों का कार्यालय है, कोर्ट और पुलिस के आला अधिकारियों का कार्यालय है।

इन सभी कार्यालयों के बीच में रहते हुए भी अप्पू पार्क शराब सेवन करने वालों का सुरक्षित जोन बना रहा, लेकिन पूरा सरकारी महकमा इस बात से अनभिज्ञ रहा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *