आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच दरार साफ नज़र आने लगी है। अब जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर क्षेत्रीय दलों के खत्म होने के बारे में दिए गए बयान को लेकर हमला बोला है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में क्षेत्रीय दलों के साथ ही एनडीए की सरकार चल रही है। बयान देने से पहले उन्हें सोचना चाहिए।
इसके साथ ही बिहार जेडीयू अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने यह भी दावा किया कि अभी तक सब ठीक है। नीति आयोग की बैठक से सीएम नीतीश के गायब रहने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कहा कि उसकी बैठक में भाग लेना कोई जरुरी नहीं। वहां चर्चा होती है काम की बात नहीं। नीति आयोग विशेष राज्य पर चर्चा क्यों नही करता।
नीतीश से मिलने पहूंचे लल्लन सिंह
पटना में राजनीतिक हलचलें तेज हैं और इस बीच सीएम नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं की आवाजाही बनी हुई है। थोड़ी देर पहले जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह सीएम आवास पहुंचे हैं। उधर, जेडीयू दफ्तर में भी हलचलें तेज हैं। माना जा रहा है कि बिहार की राजनीति में आने वाले तीन-चार दिन काफी अहम हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें हो सकती हैं।
इनमें राजद, जदयू, कांग्रेस और हम जैसी प्रमुख पार्टियां शामिल हैं। गौरतलब है कि 12 अगस्त के बाद खरमास शुरू हो जाएगा और राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इससे पहले मतलब 11 अगस्त तक राज्य के अंदर राजनीतिक भूचाल आ सकता है। पटना के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक सीएम नीतीश या बीजेपी की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बीजेपी के नेता दिल्ली रवाना
इस बीच यह भी खबर है कि बिहार में बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी नेताओं की हाईकमान से बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
जगदानंद सिंह बोले-नीतीश कुमार से हमारी कोई बात नहीं
उधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सीएम नीतीश कुमार से उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वहां मन बदल रहा है कि नहीं बदल रहा हम नहीं जानते लेकिन राजद का मन नहीं बदल रहा है। हमारे बीच गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है।
Be First to Comment