Press "Enter" to skip to content

पटना सिटी में स्कूली बच्चों ने घूम-घूमकर बांटा तिरंगा: प्रधानमंत्री के आवाहन को लेकर बच्चे में दिखा उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी के 75 वर्ष बाद खारघर तिरंगा लहराने की योजना को लेकर पटना सिटी के स्कूली बच्चे शनिवार को सड़कों पर उतरे। छोटे-छोटे बच्चों ने महात्मा गांधी ,भारत माता सहित कई परिधानों में नजर आए।

प्रधानमंत्री के आवाहन को लेकर बच्चे में दिखा उत्साह; अपने घरों में 3 दिनों  तक तिरंगा लगाने का किया आग्रह | On the call of the Prime Minister, in Patna  City, school

स्कूल के बच्चों ने पटना सिटी की सड़क एवं गलियों में घूम घूम कर लोगों से अपने अपने घरों पर प्रधानमंत्री के योजना को क्रियान्वयन करने का आग्रह किया है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के फैंसी परिधान देखकर लोगों के बीच काफी उत्साह है।

घर-घर जाकर लोगों को संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों ने कहा कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों को अपने अपने घर के ऊपर तिरंगा फहराना है।

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सड़कों और गलियों में पैदल मार्च कर लोगों को तिरंगा के महत्व को समझाते हुए देखा गया। बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं कई गणमान्य लोग भी साथ हैं जिन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री के आवाहन को साकार करने की बात कही है।

इस मौके पर स्थानीय मुकुल कुमार ने कहा कि यह देश के लिए एक अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा कि आज देश में हम उन शहीदों को भूलते चले जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था।

हम सभी देशवासियों को उनकी कुर्बानी भूलनी नहीं चाहिए और प्रत्येक वर्ष तन मन से उन्हें याद कर आने वाले पीढ़ियों के लिए यह एक संदेश देना चाहिए कि हमारे देश में कई लोग ऐसे थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश को आजाद कराया था।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *