बिहार के मुंगेर जिले में स्कूल जाने वाली छात्रा को कुछ मनचले रोजना छे’ड़ते थे. गंदी-गंदी फब्तियां कसा करते थे. इससे परेशान होकर पी’ड़ित छात्रा ने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद छात्रा के भाई मनचलों को समझाने उनके घर गए थे.
आ’रोप है कि मनचलों ने अपनी गलती मानने के बजाय छात्रा के भाई की बेर’हमी से पि’टाई कर डाली. बताया जाता है कि आरो’पियों ने युवक को लोहे की रॉ’ड और ला’त-घूंसों’ से बे’रहमी से पी’टा. इस घ’टना में युवक बुरी तरह घाय’ल हो गया. घाय’ल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां एक ओर सरकार बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ मनचलों के कारण बेटियां स्कूल पढ़ने जाने से कतराती हैं. इसका विरोध करने वालों की मनचलों ने बेरहमी से पिटाई भी कर डाली. मुंगेर जिला के पुरबसराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मिन्नत नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गुरुवार देर शाम हाजी सुजान निवासी पेशे से मैकेनिक शहजाद की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. शहजाद को घायल अवस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल के युवक के भाई मोहम्मद नौशाद ने बताया कि उनकी छोटी बहन उर्दू मध्य विद्यालय मिन्नत नगर में पढ़ती है. उन्होंने आरोप लगाया कि मिन्नत नगर का ही एक लड़का खुर्शीद दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बहन के साथ छेड़खानी करने के साथ गंदी-गंदी फब्तियां कसता था.
मोहम्मद नौशाद ने बताया कि उनकी बहन ने घरवालों को इसके बारे में बताया. बहन की बात सुनने के बाद जब उनका बड़ा भाई शहजाद आरोपी खुर्शीद को समझाने मिन्नत नगर गए तो उल्टे खुर्शीद ने अपने अन्य मनचले दोस्तों के साथ मिलकर शहजाद को लोहे की रॉड और लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी. शहजाद बुरी तरह घायल हो गगए.
दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने शहजाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस बात की सूचना पुलिस को मिलने के बाद घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
Be First to Comment