नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के पूरी गांव में सर्पदं’श के शि’कार हुए एक किशोर की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज में मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान पूरी गांव निवासी सौरभ चंद्रवंशी के (10) वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार के रूप में की गई है।
घटना के सम्बंध में मृतक के दादा मानिक चंद्रवंशी ने बताया कि उनका पोता रणधीर कुमार नल जल योजना से बने पानी टंकी के समीप से पानी लाने गया था। तभी पानी लेने के क्रम में बालू की ढेर के नीचे छुपे गेहूंमन साँप ने डंस लिया।
जिसके बाद परिजनों ने साँप को मार दिया। आनन-फानन में किशोर को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की देर शाम चिकित्सक ने मृ’त घोषित कर दिया।
मौ’त की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया घरवालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मौ’त की सूचना पर पहुंची गिरियक थाना पुलिस ने शव को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्पदंश से किशोर की मौ’त की बात सामने आ रही है।
आप’दा के तहत पी’ड़ित परिवार को सरकारी राशि मुहैया करा दी जाएगी फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
Be First to Comment