Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में श’राब के साथ एक त’स्कर गिर’फ्तार, झारखंड से श’राब की बड़ी खेप मधेपुरा ले जाया जा रहा था

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पैट्रोल पंप के समीप पुलिस ने एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदे’शी शरा’ब बराम’द किया है। साथ ही एक श’राब तस्क’र को गिर’फ्तार किया है ।

वहीं, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में शराब ली खेफ लाया जा रहा है जिसको गोराडीह थाना पुलिस पीछा करते खदेड़ कर लोदीपुर थाना की मदद से शराब को खेफ को पकड़ लिया है।

साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मधेपुरा के निवासी अरविंद यादव के पुत्र चीकू कुमार के रुप में हुई है वही गिरफ्तार तस्कर में बताया को शराब झारखण्ड से लेकर मधेपुरा जा रहा था और जब पुलिस लोदीपुर इलाके में घेर लिया तो ड्राइवर ओर स्कार्पियो गाड़ी का मालिक शिव शंकर भाग गया । सभी की पहचान मधेपुरा के निवासी के रूप में हुई है ।

वही, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई जिसको दो गोराडीह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और लोदीपुर थाना पुलिस में सयुंक्त रुप से करवाई करते हुए स्कार्पियो से 750 एमएल का 165 पीस ओर 375 एमएल का 312 पीस कुल 240 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *