बेगूसराय में एक छात्र को सांप ने ड’स लिया। परिजन झाड़-फूंक के च’क्कर में पड़े रहे, जिससे छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। मौ’त के 36 घंटे बाद तक भी झाड़-फूंक का खेल चलता रहा । घ’टना बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 मसूदनपुर दियारा की है। मृ’तक छात्र 18 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र विपिन राम मसुदनपुर दियार गांव का रहने वाला था।
परिजनों का कहना है कि बीते 25 जुलाई की शाम मृतक गांव स्थित पक्की सड़क किनारे बैठा था। तभी गड्ढे से ऊपर आकर पीछे से पीड़ित छात्र को सांप ने डस लिया। घर वाले धीरज को इलाज के बजाय झाड़-फूंक के लिए बहादुरनगर दियारा स्थित भगवती स्थान ले गए।
यहां उसे नीर पिलाया गया और बताया गया कि उसे सांप ने नहीं काटा है। परिजन फिर उसे बलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गएं और वहां से फौरन उसे सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया । इसी क्रम में उसने दम तोड़ दिया ।
परिजनों ने बताया कि घटना के दिन धीरज मजदूरी करने गया था। उसी क्रम में उसे सांप ने काट लिया । गांव के लोगों के कहने पर वे इधर-उधर भटकते रहें ।अपने पुत्र की जान बचाने के लिए लोहिया नगर , कपस्या, कटेहरी एवं बहादुर नगर गांव तक के ओझा गुनी से झाड़-फूंक कराया ।अंत में तांत्रिक ने भी जवाब दे दिया । इनमे से कोई इसकी जान नही बचा पाया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बलिया थाना को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Be First to Comment