राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजेडी चीफ के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सीबीआई ने भोला यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
हाल ही में जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली अस्पताल में भर्ती थे, तब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इशारों में भोला यादव का बिना नाम लिए ही निशाना भी साधा था। तेज प्रताप यादव ने कहा था कि जो भोला भाला बनकर पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा है, ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर ये निशाना साधा था। ट्वीट में तेज प्रताप ने कहा था ‘पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की…. कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे हैं, भोला-भाला बन कर पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा. ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।’
बता दें कि बुधवार को सीबीआई ने भोला यादव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। साथ ही भोला यादव के दरभंगा और पटना के ठिकानों में छापेमारी भी की है। भोला यादव को लालू यादव का काफी करीबी माना जाता है।
राजनीति में भोला को लालू का ‘हनुमान’ भी कहा जा चुका है। जब लालू प्रसाद यादव यूपीए की सरकार में देश के रेल मंत्री रहे थे, उस समय भोला यादव लालू के ओएसडी भी रहे थे।
Be First to Comment