अरवल में बुधवार को पुलिस ने तीन शा’तिर चो’रों को गिर’फ्तार किया। पूछताछ में बदमा’शों ने बताया कि उन्होंने न’शे की ल’त के कारण इस काम को चुना। न’शा करने के लिए पैसे नहीं होते थे, इसलिए चो’री करते थे। तीनों की गिर’फ्तारी करपी प्रखंड के शंकरपुर मख्मिलपुर गांव से किंजर थाने द्वारा की गई।
पुलिस ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने उसी गांव के सिकंदर सिंह के घर में दो सप्ताह पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद उन्होंने किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस घटना के बाद अनुसंधान कर रही थी । पुलिस ने अंततः मोबाईल ट्रैकिंग के जरिए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एक बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे तीनों
पुलिस को तीनों के एक साथ निकालने की जानकारी मिली थी |बुधवार शाम तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे |तभी पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। जिन्हे रास्ते में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया |
गिरफ्तार युवक रोहित कुमार पिता स्वर्गीय प्रभु सिंह उम्र 20 वर्ष,सौरभ कुमार पिता राजू सिंह उम्र 22 वर्ष और बिट्टू कुमार पिता विमल सिंह उम्र 19 वर्ष, तीनो शंकर बिगहा गांव के रहने वाले हैं। थानाअध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि चोरी की कांड संख्या 80/22 दर्ज की गई थी। इस चोरी की घटना में तीनों दोस्त शामिल थे।जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
नशे की लत ने बनाया चोर
पुलिस की पूछताछ में तीनो दोस्तों ने नशा करने के लिए चोरी करने की बात कबूल की |गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि नशा करने के लिए पैसे नहीं होते थे| जिसके लिए वे घरों में छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम देते थे| वे घर में रखे बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत छोटी चीजों की चोरी करते थे | जिससे किसी को भनक ना लगे। चोरी के बाद उन सामानों को सस्ते भाव में बेच दिया करते थे | तीनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है ।
Be First to Comment