Press "Enter" to skip to content

अमेजन-फ्लिकार्ट पर बिक रही ये टीशर्ट, सुशांत सिंह राजपूत की फोटो लगाकर लिखा ऐसा मैसेज

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो वाली एक टीशर्ट फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर बिक रही है।

T-shirt with Sushant Singh Rajput's image on Flipkart-Amazon, people  outraged by depression line, #BoycottFlipkart trending

टीशर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो के साथ आपत्तिजनक मैसेज लिखा है जिसको लेकर फैंस में खासी नाराजगी है। सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और ई-कॉर्मस कंपनियों के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

ऐसे कैप्शन के साथ बिक रही है टीशर्ट
टीशर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो के साथ लिखा है- Depression is like Drowning. वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट शेयर करके एक यूजर ने लिखा, ‘धिक्कार है फ्लिपकार्ट पर। आप उस इंसान की इमेज खराब करना चाहते हो जो आज इस दुनिया में खुद को डिफेंड करने के लिए मौजूद ही नहीं है।’

गुस्से में आए फैंस ने साइट को किया ट्रोल
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘सुशांत की अचानक हुई मौ’त के सदमे से देश अभी उबर नहीं पाया है। हम लगातार न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे। फ्लिपकार्ट को इस घटिया हरकत के लिए शर्मिंदा होना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए कि दोबारा इस तरह की चीजें दोहराई नहीं जाएंगी।’

गुस्से में आए फैंस ने की बायकॉट की मांग
एक शख्स ने लिखा, ‘तुमने कितने पैसे में अपना जमीर बेच दिया है फ्लिपकार्ट? सुशांत सिंह राजपूत के फैंस से पंगा मत लो। सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके फैंस आज भी यहीं मौजूद हैं। हम किसी को भी सुशांत सिंह राजपूत की इमेज खराब करने का हक नहीं देते हैं।’ इसी तरह के ढेरों ट्वीट करके फैंस फ्लिपकार्ट को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *