बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार को देर शाम मखाना की खेती करने वाले किसान की बिजली की तार की च’पेट में आने से मौ’त हो गयी। घ;टना सहरसा जिले के बनगांव थानां क्षेत्र के चैनपुर भरना गांव वार्ड नं 5 का बताया जा रहा है।मृतक का नाम राजेश मुखिया है।
मालूम हो कि मृ’तक राजेश मुखिया अपने सुख रहे मखाना को लेकर पानी का पटवन कर रहा था उसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मौ’त की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
खेत में पानी पटवन को लेकर बिजली विभाग से मीटर चलाने को लेकर कनेक्शन भी ले रखा था।लेकिन बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं लगाया गया था ।बाँस बल्ले के सहारे विभाग द्वारा तार लगाया गया था ।तार बिल्कुल नीचे लटका हुआ था उसी दौरान उक्त किसान बिजली की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण सोनू ठाकुर की माने तो यह युवक मखाना का खेती करता था।मखाना सूखने के कारण यह पानी पटवन के लिए बिजली विभाग से मोटर चलाने के लिए कनेक्शन लिया हुआ था।
लेकिन पोल विभाग द्वारा नहीं दिया गया था बाँस बल्ले के सहारे ही तार लगाकर कनेक्शन देकर मीटर लगवा दिया गया था।तार बहुत नीचे था और युवक को पता नहीं चला कि पानी में करेंट आ गया है।पानी का पटवन कर ही रहा था कि उसी दौरान वह युवक बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
वहीं परिजन भरत मुखिया की माने तो मखान सुख रहा था।मखान सूखने को लेकर वह खेत में पानी का पटवन कर रहा था,उसी दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। बनगांव थानां अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह की माने तो बिजली करेंट से मखाना किसान की मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Be First to Comment