मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत रोड नाले का निर्माण करा रही कंपनियों ने मजदूर नहीं मिलने की दलील देकर बीते 15 दिन से काम रोक रखा है। 15 दिन में पांच मीटर भी नाला या रोड का काम नहीं हुआ है।
जबकि मोतीझील से लेकर स्टेशन रोड, तिलकमैदान और सरैयागंज में गड्ढा खोदकर छोड़ा गया है। काम बंद रहने पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने निर्माण कंपनियों से जवाब तलब किया था। इस पर कंपनी की ओर से मजदूर नहीं मिलने की दलील दी गई है।
स्मार्ट सिटी से शहर के मीन प्रमुख मार्ग बैरिया स्टेशन रोड, स्टेशन से धर्मशाला चौक, टाउन थाना चौक तिलकमैदान होकर अखाड़ाघाट और मोतीझील से कल्याणी के बीच रोड-नाले में बीते 15 दिन के अंदर 10 फिट भी निर्माण नहीं हुआ है। 15 दिन में फेस लिफ्टिंग योजना के तहत डीएम से एसएसपी कार्यालय के बीच महज 200 मीटर में रोड ढलाई हुई है।
Be First to Comment