सहरसा के सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने नाबालिग महादलित छात्रा को लेकर भा’ग रहे दो लड़कों को पक’ड़ कर थाने से छोड़ दिया।
मामला सोमवार संध्या की हैं, जहां पुलिस ने गस्ती के दौरान सिमरी बख्तियारपुर चौधरी टोला से एक महादलित नाबालिग दसवीं की छात्रा को लेकर भाग रहे दो युवक को बिशनपुर चौक से बरामद किया। प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा घर से कोचिंग पढने के लिए निकली थी।
आरोप है कि बनमाईटहरी बथनाही निवासी विजल यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं शिव कुमार दोनों युवकों ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भगाने निकल गए। वापसी में बिशनपुर चौक समीप सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने तीनों को संदिग्ध समझ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया।
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की को दोनों युवक ने बहला फुसलाकर घर से भगाया हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।
इधर लड़की के पिता, मौसा, दादी और अन्य लोगों ने थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी और कहा कि मेरी पुत्री उम्र 15वर्ष कोचिंग पढने दो बजे घर से निकली थी। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर हमलोग उसकी खोज कर रहे थे। तभी थाना मे पकड़े जाने की सुचना मिली।
हालांकि, पुलिस इस मामले में कार्यवाही करने के बदले पीड़िता के परिवार वाले को धमका कर मामला मैनेज करने पड़ मजबूर कर दिया। अंतिम मे 24 घंटे बाद पीड़िता एवं हिरासत मे लिए गए। दोनों लड़कों को थाना से पुलिस ने छोड़ दिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि महादलित नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले मे आवेदन नहीं मिलने के कारण सभी को छोड़ा गया हैं।
Be First to Comment